रायपुर

महिला की जान बचाने वाले सिपाही और ड्राइवर सम्मानित
31-Oct-2022 5:56 PM
 महिला की जान बचाने वाले सिपाही और ड्राइवर सम्मानित

रायपुर, 31 अक्टूबर। टाटीबंध में फांसी पर झूली महिला को बचाने वाले 112 सेवा के  सिपाही भारतेंदू साहू और वाहन चालक लंबोदर पटेल को एस एस पी प्रशांत अग्रवाल ने 500-500 रूपए की राशि से सम्मानित किया है। भारतमाता स्कूल के पीछे रहने वाली महिला ने पंखे पर फंदा बांधकर झूलने का प्रयास किया था। इसकी सूचना मिलते ही ये दोनों वहां पहुंचे, और घर के बंद दरवाजे को तोडक़र उसकी जान बचाई।


अन्य पोस्ट