रायपुर
नेशनल लेवल जर्मन शेफर्ड डॉग शो का आयोजन 5 को
31-Oct-2022 4:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 अक्टूबर। जर्मन शेफर्ड डॉग ओनर्स एसोसिएशन, रायपुर चैप्टर 4 नवम्बर को डॉग हैंडलिंग और रखरखाव पर सेमिनार का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में निलेश सुर्वे , पूणे के द्वारा घर में रखे जाने वाले डॉग के रखरखाव को लेकर जानकारी दी जाएगी। साथ ही 5 नवम्बर को राष्टीयस्तर पर जर्मन शेफर्ड डॉग शो का भव्य आयोजन हीरा गु्रप क्रिकेट ग्राउंड, वीआईपी रोड, फुंडहर चौक के पास आयोजित किया जाएगा। रायपुर में पहली इस प्रकार का डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉग्स की जजिंग करने के लिए जर्मनी से अंतरराष्ट्रीय जज एरिक बोसल होंगे। इस मेगा डॉग शो में भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों के शहरों से अंतराष्ट्रीय स्तर के जर्मन शेफर्ड डॉग भाग लेगें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे