रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ विधान अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत ने सोमवार को विधान सभा के सेन्ट्रल हाल में स्व. इंदिरा गांधी, और स्व. सरदार पटेल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा एवं सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संदेश में मान.विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि- श्री पटेल ने देश की स्वतंत्रता में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। महंत ने कहा कि श्रीमती गांधी ने दूर-दृष्टि और पक्के इरादे के साथ देश को नई दिशा प्रदान की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। श्री बघेल ने कहा कि श्रीमती गांधी ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारत का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठा दिलाई।
बघेल ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि देश के एकीकरण और अखण्ड भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया।
उइके, भाजपा ने पटेल को किया नमन
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा कि लौह पुरूष सरदार पटेल के नेतृत्व में देश के एकीकरण का कार्य पूर्ण किया गया। एकात्म परिसर में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अरूण जामवाल, संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री केदार कश्यप, आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।