रायपुर

38 किलो गांजा लेकर एसी में सफर कर रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर। ओडिशा से यूपी जा रहे दो तस्करों को जीआरपी ने 38 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। ये दोनों कोटद्वार ओडिशा निवासी हैं।और गांजे का कारोबार करते हैं। गांजा लेकर समता एक्सप्रेस की सेकेंड एसी कोच में सफर कर रविवार सुबह रायपुर पहुंचे थे। और रविवार रात सारनाथ एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने स्टेशन के प्लेटफार्म 5-6 पर चहलकदमी कर रहे थे। रविवार रात मुखबीर से सूचना मिली कि प्लेटफार्म नम्बर 5-6 दुर्ग छोर में दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से दो ट्राली बैग के साथ खड़े हैं। मौके पर जाकर पूछताछ करने पर ट्राली बैग में गांजा होना बताया। आरोपी शंकर मण्डल के कब्जे से 21 किलोग्राम कीमत 2.10 लाख रूपये और प्रशांत हरिजन के पास से 17 किलोग्राम कीमत 1.70 लाख/-रूपए (कुल 38 किलोग्राम कीमती 3.80 लाख रु.) का जप्त कर गिरफ्तार किया गया। दोनों ने यह गांजा नवागांव (ओडिशा ) से खरीदकर, बेचने के लिए शंकरगढ़ (उशप्रश) जाना बताया। उनके पास सारनाथ एक्स0 का एसी - 2 टायर का रायपुर से प्रयागराज का टिकट मिला।
पुलिस ने बीती रात भर हर तरीके से पूछताछ की लेकिन दोनों टूटे नहीं। दोनों ने बताया कि वे पहली बार लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इनके पीछे किसी बड़े तस्कर गिरोह होने की आशंका जताई है। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।