रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर। राजधानी में एक बार फिर साइबर ठगों ने महिला को विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा दिया। वाटसअप एप में चेटिंग कर लॅाटरी लगने का झासा देकर 6लाख 70 हजार रूपए अपने खाते में जमा करवा कर ठगी की। पीडि़ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरंग थाना का मामला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम के कोमो ग्राम के तरेगांव की रहने वाली सिया बाई ने थाना में शिकायत दर्ज कराई की वह दीवाली पर अपने घर आरंग गई थी। जहां पर भाई दूज के दिन उसके वाटसअप पर मोबाइल नम्बर 44738499402 से मेसेज आया। इसमें अपना नाम डेक्सन क्रिस बताया। कहा कि उसे आन लाईन लाटरी लगी है। जहां पर उसे एक गिफ्ट मिला है। इसके बाद दोनों की व्हाट्सअप में चैटिंग होने लगी। महिला ने उसे उपहार व विदेशी मुद्रा भेजने की बात कही। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया और पार्सल में 30 हजार यूएस डालर व 16 लाख के स्वर्णाभूषण आने की बात कही।
बताया कि यह रकम व आभूषण लेने के लिए उसे टैक्स के तौर पर कुछ रकम जमा करने पड़ेंगे। इस पर उसने फोन पे का लिंक भेज कर बताये गये खाते 670059 रूपए जमा करवाया। जिसके बाद उसे न तो पार्सल ही मिला और न ही रकम वापस की गई। इस पर उसे ठगे जाने का आभास हुआ और वह पुलिस की शरण में पहुंची। पुलिस ने महिला से ठगी के मामले में शिकायत दर्ज कर मोबाइल नम्बर को ट्रेस कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।