रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर। एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर शासन ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है। लेकिन धरसीवां के विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने मंत्रालय से जारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए, प्राचार्य, प्रधान पाठक और शिक्षकों से अपने अपने स्कूल खोलने का आदेश दिया है।
बीईओ ने सभी प्राचार्य, प्रधानपाठक, उ मा शाला-पूर्व माध्यमिक शाला-प्रा शाला विकास खण्ड धरसींवा के नाम एक सूचना जारी किया है। इसमें कहा है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार 1 नवंबर मंगलवार को निर्वाचक नामावली से आधार लिंकिंग के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाना तय किया है।अतएव मंगलवार को कार्यालयीन समय पर ऐसे सभी विद्यालय जहां मतदान केंद्र बनाए जाते हैं, खुला रखना होगा। विद्यालय बंद पाए जाने की स्थिति को निर्वाचन कार्य की उपेक्षा समझ कर कार्यवाही की जा सकती है। निर्वाचन कार्य को प्रथम माने। यह सूचना धरसीवां विकासखंड के समस्त निर्वाचन केन्द्रों के लिए है। इसका विरोध शुरू हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि 1 तारीख को राज्य स्थापना दिवस की छुट्टी है, इसको दूसरे दिन भी किया जा सकता है. लेकिन अफसरों की मनमानी भरा यह आदेश शिक्षकों के प्रति उनकी नफरत को दर्शाता है।