रायपुर

50 बोरी फिश सीड चुराने वाले दो युवक गिरफ्तार
30-Oct-2022 4:26 PM
50 बोरी फिश सीड चुराने वाले दो युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर।
नवा रायपुर के  राखी इलाके से  50 बोरी मछली दाना (फिश सीड) चुराने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह चोरी 10 अक्टूबर को कुकदूर कवर्धा के युवक ने अपने साथी के साथ किया था।
माना कैम्प स्थित एमएम फीश सीड कल्टीवेशन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का संचालक कैलाश मण्डल ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि कैलाश  की कंपनी द्वारा ग्राम बेंद्री स्थित बी.आई.टी कॉलेज के पीछे तालाब  को मछली पालन के लिए ठेके में लिया है। तालाब के पास छोटे अस्थायी मकान में मछली दाना व अन्य सामान रखा जाता है। इसकी देखरेख चौकीदार रूद्रप्रकाश उर्फ लाला राम साहू करता है। 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे  कैलाश तालाब  देखने गया तो चौकीदार रूद्र प्रकाश ने बताया कि 15 की शाम 04.30 बजे से 05.00 बजे के मध्य एक 207 पिक-अप वैन क्रमांक सीजी 04 एच जेड 8835 में कुछ व्यक्ति आए। उन्होंने रूद्र से कहा कि  तेरे सेठ से बात कर लिया है 50 बोरी मछली दाना अभनपुर साईट ले जाना है । इस पर रूद्र प्रकाश ने  गोदाम में रखे मछली दाना के 50 बोरी कीमत लगभग 80,000/- रूपये को वाहन में लोड किया और वो लेकर फरार हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान राहुल यादव उर्फ आसिफ खान निवासी टिकरापारा रायपुर एवं विश्राम मरावी उर्फ गोलू निवासी कुकदूर कवर्धा को गिरफ्तार कर और चोरी की 50 बोरी मछली दाना जप्त किया। आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
 


अन्य पोस्ट