रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर। राजधानी में अपराध का स्वरूप बदल रहा और अपराधियों में डर खत्म हो गया है। ऐसे ही बेखौफ अपराधी के द्वारा मां और परिजनों के सामने नाबालिग लडक़ी को उठाकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुरा इलाके में एक विधवा महिला अपनी दो बेटियों के साथ एक रेस्टोरेंट और किराना स्टोर चलाकर गुजारा करती है। शुक्रवार रात बाइक पर दो युवक आये उन्होंने गांजा पीने का गोगो पेपर मांगा तो दुकान संचालिका की 13 साल की नाबालिग ने नहीं है बोली। इस पर अपने आप को इलाके का गुंडा बदमाश लल्लू पठान बताकर नाबालिग को धमकाने लगा और अपने साथ 13 साल की नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करते हुए हाथ पकडक़र अपनी बाइक पर जबरन बैठाया। दुकान के बाहर हल्ला सुनकर नाबालिग की मां और एक युवक मौके पर पहुंचे तो आरोपी बदमाश लल्लू पठान ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी,लेकिन नाबालिग की मां ने पास पड़े डंडे से उसको मारने का डर दिखाया तो नाबालिग को बाइक से उतारकर फरार हो गया। जिसके बाद देर रात दोनों पीडि़त मां-बेटी पुलिस थाने गई तो महिला स्टाफ नहीं है कहकर वापस भेज दिया। जब इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई तो थाना पुलिस हरकत में आई और आधी रात में पीडि़त मां-बेटी को थाने बुलवाया गया और बयान लेने के नाम पर सुबह 5 बजे तक थाने में बैठाकर रखा गया और सुबह 11 बजे दूबारा थाने बुलवाया गया तब जाकर मामुली धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया गया।
ऐसे दर्ज हुआ मामूली धाराओं में अपराध
कुछ लोगों ने एसएसपी को बताया कि कल रात में पहले तो थाने से मां-बेटी को महिला स्टाफ नहीं है कहकर स्टाफ ने चलता कर दिया। दुबारा एक राजनेता के फोन से मां-बेटी को दुबारा थाना बुलाया उसके बाद अल सुबह 5 बजे तक बयान के नाम पर बैठाकर रखा। फिर सुबह 11 बजे बुलाये तो 4.54 बजे रोजनामचा में रिपोर्ट दर्ज की गई।