रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर । विकास खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)धरसीवां के द्वारा एक नवंबर को स्कूल खोले जाने के आदेश का व्याख्याता संघ ने विरोध किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला और महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को पूरे छत्तीसगढ़ में शासकीय अवकाश घोषित किया गया है।
धरसींवा के बीईओ ने विकासखंड के सभी स्कूलों को एक नवंबर को खुला रखने का निर्देश जारी किया है जो शासन के आदेश की अवहेलना है। निर्वाचक नामावली में आधार लिंकिंग के कार्य का हवाला देते हुए स्कूल खोले जाने का निर्देश प्रसारित किया है। जिसका छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने विरोध जताते हुए इस निर्देश को वापस लेने की मांग की संघ का कहना है कि शासन ने जब अवकाश आदेश जारी किया है, ऐसे में इस कार्य को दूसरे दिन भी कराया जा सकता है। इसलिए यह आदेश तत्काल वापस लिया जाए। इधर भाई दूज को भी अवकाश नहीं मिलने से शिक्षक पहले से ही नाराज हैं।