रायपुर
धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर सावित्री आई फाउंडेशन का रंगारंग आयोजन
30-Oct-2022 11:04 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 अक्टूबर। सावित्री आई फाउंडेशन रायपुर के तत्वावधान में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को दोपहर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किए गए। इसमें विशेष कर महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम सामुदायिक भवन अशोक नगर में आयोजित किया गया। इसमें अध्यक्ष माधुरी बोरकर, उपाध्यक्ष शालिनी गढ़पाल, सचिव प्रतिमा वासनिक, सह सचिव आंचल,मेश्राम, कोषाध्यक्ष सविता सहारे, भारती वासनिक,कविता मेश्राम, करुणा भुतागे नंदा वालदे, निशा कड़वे, जयमाला रंगारी, पूर्णिमा कांबले, लक्ष्मी वैद्य, ललिता पाटिल, रत्नमाला भिवगढ़े,आशा गजभिए आदि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे