रायपुर

ठेठवार समाज ने मनाया मातर
29-Oct-2022 4:42 PM
ठेठवार समाज ने मनाया मातर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अक्टूबर । 
पुरानी बस्ती के बासीन पारा में राज ठेठवार परिवार, रायपुर राज  व सामाजिक ठेठवार  बंधुओं ने मातर  उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
इस दौरान सैकड़ो की  संख्या मे ठेठवार बंधुओं की उपस्थिति रही । ठेठवार  बंधुओ ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर एक से बढक़र एक दोहा बोले राज ठेठवार परिवार द्वारा  , कृष्ण जी, गौ माता के  साथ खुड़हर देवता की विधि विधान से पूजा की गयी । गौ माता को दाढ़ खिलाया गया । सभी को गौमाता का रबड़ी एवं दूध प्रसाद  वितरण कर उपस्थित लोगो को भोजन कराया गया । इस अवसर पर संरक्षक डॉ रेवाराम यदु अध्यक्ष हरिराम यदु  यादव ठेठवार समाज रायपुर महानगर इकाई , परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महासभा छत्तीसगढ़, राजेश यदु,  रमेश अनंत राम यदु, विनय यदु  सूर्यकांत यदु  विजय  यदु    गजेश यदु, जय यदु , दशरथ यादव, राजकुमार  यदु , जग्गू यदु , तुषार  यदु ,  संतोष  यादव, दिलीप यदु ,सूरज यदु  चितरंजन यदु  राज कुमार पांड, , प्रवीण झा, दीपक श्रीवास , संतोष अग्रवाल  देवेंद्र शर्मा सुरेश अग्रवाल लक्की यदु रेवा राम यदु नवीन यदु  एवं सभी  सदस्य मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट