रायपुर
फांसी पर झूली महिला को बचाया 112 स्टॉफ ने
29-Oct-2022 4:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 अक्टूबर। आत्महत्या के लिए फांसी के फंदे में झूली महिला की 112 के स्टाफ ने बचाया।आमानाका इलाके में 112 टाइगर टू वाहन पर तैनात के भारतेंदु साहू और वाहन चालक लंबोदर पटेल ने तुरंत पहुंचकर महिला को पंखे में बंधे फंदे से उतारा। महिला के लिए आत्महत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। महिला भारत माता स्कूल के पीछे टाटीबंध हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एमआइजी 883 में रहती हैं। पूछताछ में महिला ने डिप्रेशन के चलते आत्मघाती कदम उठाने की बात कही है।घटना की जानकारी पीडि़ता के जयपुर निवासी मायके वालों को भी दे दी गयी है।महिला के मायके और ससुराल वालों ने जान बचाने के लिए 112 सेवा का जताया आभार।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे