रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अक्टूबर। केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड राजीव गांधी राष्ट्रीय भू जल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान सेक्टर-23 नवा रायपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
तीन अक्टूबर को निदेशक श्री गुप्ता और सभी अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली । स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित किया । क्षेत्रीय निदेशक के साथ साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त रखने, पुराने लिखों का समुचित प्रयोग जागरूक करने पर संबोधित किया?। अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कार्यालय परिसर में स्वच्छता विशेष अभियान के तहत श्रमदान किया । स्वच्छता एवं जल संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी हुई। कार्यालय परिसर में वृक्षरोपण किया गया। 21 से 25 अक्टूबर तक पुराने अभिलेखों फाइलों की छंटाई कर स्टोर में रखा गया ।