रायपुर
काम्या की दादी देवी मां को प्रथम पुरस्कार
29-Oct-2022 4:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर। एनआईटी रायपुर की क्लिक क्लब द्वारा आयोजित नेशनल फोटोग्राफी कम्पीटिशन में देशभर के फोटोग्राफरों ने भाग लिया था। इसमें प्रथम स्थान महर्षि विद्यामंदिर रायपुर की छात्रा काम्या साहू की फोटो को प्रथम स्थान मिला। इस फोटो में काम्या ने अपनी दादी श्रीमति मालती साहू को देवी मां की तस्वीर वाली पेपर पढ़ते हुए फोटो में शूट किया था। काम्या ने उन्हें देवी मां से प्रतिबिंबित करते हुए तस्वीर खींची। काम्या, मंत्रालय कर्मी आलोक साहू की पुत्री है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे