रायपुर

रायपुर, 29 अक्टूबर। गुढिय़ारी इलाके में दो लोगों की लड़ाई में बीच बचााव करने आये युवक को जमकर पीटा सर चोंट लगा घायल। जानकारी के मुताबिक रानू साहू गोगांव निवासी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शुक्रवार की रात वह काम से वापस घर जा रहा था। जो गुढिय़ारी अंडरब्रिज के पास दो युवक आपस मे मारपीट कर रहे थे,जिसे देख रानू साहू ने बीच बचाव करने वहां पर गया था। रानू साहू के द्वारा दोनों युवको को झगड़ा करने से मना करने पर लक्की और उसके साथी भडक़ गए और गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर लक्की और उसके साथी ने रानू साहू के साथ मारपीट कर चोंट पहुचाया।
पुलिस ने शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इधर अशोक नगर में किसी बात को लेकर दो युवकों के बीच मारपीट हो गई।
बड़ा अशोक नगर निवासी भारती यादव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार की रात मोहल्ले के ही रहने वाले सन्नी सेन ने भारती यादव के मकान के पास आकर उसके लडक़े से गाली गलौज करने लगा। जिसे सुनकर प्रतीक यादव ने गाली गलौज करने से मना किया। नशे मे धुत सन्नी सेन ने जान से मारने की धमकी देकर देने लगा।
लिसका विरोध करने पर सन्नी ने प्रतीक को लात घुसा बरसाया। सर और चहरे में चोंट लगने की वजह से प्रतीक घायल हो गया। भारती साहू के शिकायत पर पुलिस ने धारा 294,503,323 का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।