रायपुर

माना से हटाए गए किरो को दो माह बाद ही फिर मिला थाना
29-Oct-2022 4:30 PM
माना से हटाए गए किरो को दो माह बाद ही फिर मिला थाना

रायपुर, 29 अक्टूबर। एस एस पी प्रशांत अग्रवाल ने दो थानों में इंस्पेक्टर नई पोस्टिंग कर दी है। इनमें से एक -डेढ़ माह पहले माना से हटाए गए इंस्पेक्टर एलेग्जेंडर किरो को एक बार फिर थाने में पोस्टिंग दी गई है। किरो को कबीरनगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्हें माना से हटाकर रिजर्व लाइन भेजा गया था। वहीं कबीरनगर में अब तक थानेदार रहे राजेश सिंह को अभनपुर थाना भेजा गया है।  माना क्षेत्र की पुलिसिंग से नाराज़ अग्रवाल ने किरो को विजेंद्र बंजारे हत्याकांड के दौरान हटाया था।
 


अन्य पोस्ट