रायपुर

सीएम कौशल विकास योजना को स्कॉच सिल्वर अवार्ड
29-Oct-2022 4:29 PM
सीएम कौशल विकास योजना को स्कॉच सिल्वर अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अक्टूबर।
देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य का गौरव हासिल करने वाले छत्तीसग? राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर आज एक और गौरवपूर्ण सम्मान से नवाजा गया है। सीएम  भूपेश बघेल के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना को राष्ट्रीय स्तर के स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री बघेल एवं उच्च शिक्षा, कौशल विकास मंत्री  उमेश पटेल ने राज्य कौशल विकास प्राधिकरण को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।  

कौशल विकास मंत्री श्री उमेश पटेल के कुशल मार्गदर्शन युवाओं को  बेहतर कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त हो, इसके लिए कौशल विकास प्राधिकरण के द्वारा युवाओं को उनकी रुचि अनुसार गुणवतायुक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पाकर युवा लगातार सरकारी और गैर सरकारी विभागों में नौकरी पाने के साथ ही स्वरोजगार को अपना रहे हैं। गौरतलब है कि इस योजना के तहत अब तक 4 लाख 68 हजार 184 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें से 2 लाख 55 हजार 678 युवाओं को नियोजित किया गया है, वर्तमान में 2726 युवा प्रशिक्षणरत हैं।
 


अन्य पोस्ट