रायपुर

नि:शुल्क नेत्र, और दंत जांच शिविर भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर । संत जलाराम बापा के 223 वेें जन्मोत्सव, 31 तारीख को धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर अंबादेवी मंदिर प्रांगण में महाआरती होगी। साथ ही शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जलाराम सेवा समिति ने संत जलाराम बापा के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया है। सोमवार 31 तारीख को सुबह साढ़े 7 बजे लोहाणा युवा मंडल द्वारा गुजराती स्कूल, मौदहापारा से अंबे मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शोभायात्रा के बाद सुबह 9 बजे स्थापना और आरती का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात सुबह साढ़े 9 बजे गुजराती भजन मंडली द्वारा भजन, और शाम साढ़े 6 बजे महाआरती होगी। शाम 7 बजे से 10 बजे तक महाआरती का कार्यक्रम होगा।
समिति ने स्वैच्छिक रक्तदान, और नि:शुल्क दंत व नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किया गया है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। शिविर से जुड़ी जानकारी के लिए समिति के यशेष रायचुरा, हितेश रायचुरा, और भारत चरोड़ा से संपर्क किया जा सकता है।