रायपुर

नक्सलवाद को भाजपा ने खाद पानी दिया-कांग्रेस
28-Oct-2022 9:08 PM
नक्सलवाद को भाजपा ने खाद पानी दिया-कांग्रेस

रायपुर, 28 अक्टूबर। नक्सलवाद के संदर्भ में भाजपा के बयान पर पलटवार करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा है कि केवल राजनैतिक लाभ के लिए भाजपाई गलतबयानी कर रहे हैं। हकीकत यह है कि वर्तमान में बस्तर में नक्सल घटनाओं और शहादत में 80 प्रतिशत से अधिक की कमी आयी है। 2005 में 279 निर्दोष आदिवासियों की शहादत हुई थी, 2006 में 152, 2007 में 142। रमन सिंह के दौरान 15 साल में प्रतिवर्ष औसत 100 से अधिक निर्दोष आदिवासियों मारे जाते रहे। 2022 में यह संख्या घटकर 29 रह गई है। रमन सरकार के दौरान स्थानीय आदिवासियों को नक्सली बताकर फर्जी एनकाउंटर के अनेकों मामले उजागर हुए हैं। सारकेगुड़ा, एडसमेटा, पेद्दागेलुर के भीषण नरसंहार रमन राज में हुए।


अन्य पोस्ट