रायपुर

समदृष्टिभाव जगाने 75वां निरंकारी संत समागम समलखा में 16 से
28-Oct-2022 9:07 PM
समदृष्टिभाव जगाने 75वां निरंकारी संत समागम समलखा में 16 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 अक्टूबर। समदृष्टि के भाव को दर्शाते हुए 75वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का 16 से 20 नवम्बर तक संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा ग्राउंड (हरियाणा) में होने जा रहा है। संत समागम की तैयारिया अंतिम चरण में है।

 इस वर्ष के समागम में भारत एंव अन्य देशों से श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होंगे। समागम स्थल पर सत्संग पंडाल के अतिरिक्त रिहायशी टेंट भी लगाए जा रहे हैं जहाँ बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए ठहरने तथा लंगर इत्यादि की उचित व्यवस्था होगी। साथ ही अलग-अलग मैदानों में कैन्टीन की भी सुविधा होगी। जहां जलपान आदि की वस्तुएं रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी।  सत्संग पंडाल के आसपास संत निरंकारी मण्डल के विभिन्न विभाग, समाज कल्याण विभाग इत्यादि के कार्यालय भी होंगे। प्रकाशन विभाग की ओर से  स्टॉल लगाए जायेंगे। इसके अतिरिक्त मिशन के इतिहास एंव सम्पूर्ण समागम के स्वरूप को निरंकारी प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण के रूप में दर्शाया जायेगा।

इस दिव्य संत समागम में सम्मिलित होने वाले भक्तों के लिए भारतीय रेलवे ने समालखा के निकट भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर लगभग सभी ट्रेनों का स्टापेज दिया  है।


अन्य पोस्ट