रायपुर

कोरोना में हुई अनियमित खरीदी, लोक आयोग में शिकायत
28-Oct-2022 4:45 PM
कोरोना में हुई अनियमित खरीदी, लोक आयोग में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर।
भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ ने प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव और सचिव प्रसन्ना आर के खिलाफ लोक आयोग में प्रकरण दर्ज कराया है। भाजपा ने स्वास्थ मंत्री और सचिव के खिलाफ कोविड-19 में भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों को शिकायत का आधार बनाया।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान हुई मेडिकल दवा और सामग्री खरीदी में अनियमितता का मामला जोरशोर से उठाया था। ऐसे ही एक शिकायत पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने संचालक चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देशन में एक जांच कमेटी का गठन किया था। उच्च स्तरीय जांच कमेटी द्वारा की गई जांच में कोविड-19 खरीदी तथा अन्य मामले में डॉ. निर्मल वर्मा को दोषी माना गया ।

डॉ. निर्मल वर्मा चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के प्राध्यापक हैं । डॉ. वर्मा को पूर्व में सरकार ने विशेष कृपा करते हुए अतिरिक्त संचालक चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा प्रभारी अधिकारी चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय के पद पर नियुक्त किया था। मालूम हो कि जांच कमेटी ने  सचिव प्रसन्ना आर को गत 2 सितंबर 2022 को पत्र भेजा और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा सर्विसेज के नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया ।
 


अन्य पोस्ट