रायपुर

नहीं आए पीसीसी अध्यक्ष मरकाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर। पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई। इसमें प्रभारी पीएल पुनिया और सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव समेत सभी सदस्य शामिल हुए। किन्हीं कारणों से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम नहीं आए। बैठक के बाद पुनिया ने कहा कि आज की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है। एक बेहतर समन्वय के साथ आगे काम किया जाएगा। 2023 का चुनाव किस तरीके से लड़ा जाए, उस पर भी चर्चा हुई।
सीएम भूपेश ने कहा, बैठक के उद्देश्यों के बारे में श्री पुनिया जानकारी दी। बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित हुए हैं। आगे चुनाव की रणनीति किस प्रकार हो, कैसे हमें जाना है, इन बिंदुओं पर चर्चा हुई। आवश्यक दिशा-निर्देश प्रभारी ने हम सब को दिए हैं। इसका क्रियान्वयन हमको करना है। इस बैठक के बाद पुनिया बस्तर के लिए रवाना हो गए। वे, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ दंतेवाड़ा और जगदलपुर में बस्तर के चुनावी परिदृश्य पर बैठक करेंगे।
31 को कार्यकारिणी की बैठक
छत्तीसगढ़ पीसीसी के प्रभारी पी.एल. पुनिया, 31 अक्टूबर सोमवार को सुबह 11 बजे राजीव भवन में मासिक बैठक लेंगे। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी, जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की मासिक बैठक होगी। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव उपस्थित रहेंगे।