रायपुर

आज भी अवसर है वेतन और पेंशन भुगतान करे शासन
23-Oct-2022 3:11 PM
आज भी अवसर है वेतन और पेंशन भुगतान करे शासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने आठ अक्टूबर को सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर दीपावली पूर्व वेतन और पेंशन भुगतान की मांग की थी लेकिन आदेश न होने से आक्रोश जताया है। फेडरेशन के आह्वान पर 106 संगठनों द्वारा किए गए चरणबद्ध आंदोलन कां नतीजा सरकार ने 5त्न महंगाई भत्ता  जारी किया।

फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, बी पी शर्मा, सतीश मिश्रा, संजय सिंह, सत्येंद्र देवांगन, पंकज पाण्डेय ने  बताया कि फेडरेशन के आह्वान प्रदेश के 106 संगठनों के लगभग 5 लाख कर्मचारी, अधिकारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने चरणबद्ध आंदोलन तथा 12 दिवसीय अनिश्चित कालीन आंदोलन करते केंद्र के समान देय तिथि से महँगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने कि दो सूत्रीय मांग को लेकर चार चरणों मे आंदोलन किया था।  प्रदेश की आमजनता कि परेशानियों के चलते  सीएम बघेल के अपील एवं वरिष्ठ मंत्री  रविंद्र चौबे  के माध्यस्थता पर फेडरेशन ने हड़ताल स्थगित किया था। फेडरेशन के साथ प्रदेश के 5 लाख कर्मचारी एवं अधिकारियों में  5 फीसदी महंगाई भत्ता आदेश जारी होने पर प्रसन्नता व हर्ष का अवसर है।
फेडरेशन के संगठनों के प्रांताध्यक्ष ने संयुक्त रूप से   मुख्यमंत्री   बघेल एवं    मंत्री रविन्द्र चौबे से कहा है कि आज भी अवसर है वित्त विभाग और कोषालय के अधिकारियों से वेतन, पेंशन भुगतान किया जा सकता है।
 


अन्य पोस्ट