रायपुर

सरकारी विभागों और बैंकों में सप्ताह भर की छुट्टियां शुरू
22-Oct-2022 3:43 PM
सरकारी विभागों और बैंकों में सप्ताह भर की छुट्टियां शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर। 
शनिवार से लेकर एक नवंबर तक छुट्टियां ही छुट्टियां रहेंगी। दिवाली, छठ पूजा समेत कई और त्योहारी छुट्टियां पड़ रही हैं।
एक नवंबर को राज्योत्सव के मौके पर राजधानी में अवकाश की घोषणा होती है। ऐसे में सरकारी विभागों और  बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में 22 अक्टूबर से पूरे 8 दिन लगातार बंद रहेंगे। बैंक और सरकार कर्मचारी 27 को भाईदूज की भी छुट्टी के लिए दबाव बना रहे हैं। इस दौरान लेन देन एटीएम से या आनलाइन ही हो सकता हैं।  इधर छत्तीसगढ़ बैंक एंपलाइज एसोसिएशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार ने सीएम बघेल,सीएस अमिताभ जैन को पत्र लिखकर 26 अक्टूबर को भाईदूज की छुट्टी घोषित करने की मांग की है।इसी तरह से शिक्षक, प्रोफेसर संघों ने भी 27 के बजाय 28 से स्कूल खोलने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री टेकाम से चर्चा कर चुके हैं।

इन दिनों में छुट्टी रहेगी
आज चौथा शनिवार है और इस दिन बैंक और सरकारी दफ्तर बंद हैं। 23 अक्टूबर को रविवार है। 24 अक्टूबर को काली पूजा /दीवाली / नरक चतुर्दशी है। ऐसे में गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोडक़र पूरे देश के बैंकों में छुट्टी है। 25 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा है?। ऐसे में हैदराबाद, गंगटोक ,जयपुर और इंफाल में छुट्टी है।

26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस है।और इस उपलक्ष्य पर जम्मू, कानपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु,लखनऊ, मुंबई, देहरादून, नागपुर, शिमला, गंगटोक और श्रीनगर में अवकाश रहेगा।
27 अक्टूबर को भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली है। छत्तीसगढ़ में अभी छुट्टी घोषित नहीं हुई है। इस दिन इंफाल, कानपुर, गंगटोक, लखनऊ में छुट्टी रहेगी।
30 अक्टूबर को रविवार है। 31 अक्टूबर को सरदार  पटेल की जयंती है। इसके अलावा सूर्य षष्ठी/छठ पूजा है और इस दिन रांची पटना और अहमदाबाद में अवकाश रहेगा।
1 नवम्बर को राज्य स्थापना पर राजधानी में दफ्तर बंद रहेंगे। स्थानीय अवकाश की घोषणा जिला कलेक्टर करते हैं।
 


अन्य पोस्ट