रायपुर

10 दिनों से अफसर विहीन चल रहा नजूल शाखा
21-Oct-2022 6:59 PM
10 दिनों से अफसर विहीन चल रहा नजूल शाखा

रायपुर, 21 अक्टूबर। 10 दिनों से राजधानी के कलेक्टोरेट स्थित नजूल भू अभिलेख शाखा, अधिकारी विहीन चल रहा है। दावा आपतियों के प्रकरर्णो की सुनवाई नहीं हो रही है। दफ्तर के लिपिक की डेट पर डेट दे रहे है। अब तक डिप्टी कलेक्टर नजूल रहे यूएस अग्रवाल के तबादले के बाद से न तो नयी पोस्टिंग हुई है न अन्य किसी अफसर को प्रभार दिया गया है। इस वजह से नामांतरण फ्री होल्ड,बटंवारे से संबंधित मामले लंबित हो गए है। अग्रवाल का,उपायुक्त भूअभिलेख के पद पर संचालनालय तबादला किया गया है। सूत्रों ने बताया कि अबतक एसडीउम एनआर साहू भी मुख्यालय में न होने से कलेक्टर डॉ भूरे फैसला नहीं कर पा रहे हैं।


अन्य पोस्ट