रायपुर

रायपुर, 21 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के क्षेत्र से जुड़ी घटना की निंदा करते हुए गृहमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल त्यागपत्र देकर मृतक परिवार का सम्मान करने की मांग आम आदमी पार्टी ने की है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा एवं प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, और विजय कुमार झा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लगातार राजधानी में चाकूबाजी, लूट, मारपीट के बाद अब अपराधी व्यापारियों के ऊपर टूट पड़े हैं। दीपावली के त्यौहार व धनतेरस में जब प्रदेश की जनता स्वर्ण आभूषण क्रय करने के लिए घरों से निकलते हैं।
व्यापारी अपनी दुकान में सुरक्षित नहीं-रमन
इस घटना पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में सीएम बघेल को टैक करते हुए डॉ. सिंह ने कहा भूपेश के राज में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि त्योहार की चहल-पहल के बीच दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी हो रही है। भूपेश राज में व्यापारी अपनी दुकान में भी सुरक्षित नहीं हैं।