रायपुर

चाकू की नोंक पर आम लोगों को धमकाने वाले गिरफ्तार
21-Oct-2022 4:01 PM
चाकू की नोंक पर आम लोगों को धमकाने वाले गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अक्टूबर।
चाकू दिखाकर आम लोगों को डराने धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने जानकारी में बताया कि गुरूवार को संतोषी नगर चैक के पास ण्क युवक हाथ में चाकू लेकर आम लोगों को डरा धमका रहा था। मुखबिर की सूचना पर  राहूल सिंह ठाकुर निवासी छत्तीसगढ मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से धारदार चाकू जप्त किया गया है। जिससे वह आने जाने वाले लोगों को डरा घमका रहा था।  पुलिस के आला अफसरों को जानकारी मिली, तो मुखबीर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर चिन्हांकित कर युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चाकू जप्त किया गया । वह संतोषी नगर का ही  रहने वाला है। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं छत्तीसगढ नगर गैस गोदाम के पास में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी सुखचंद धु्रव उर्फ सन्नी  निवासी छत्तीसगढ नगर गैस गोदाम के पास से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से1 धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध  धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट