रायपुर

आप सांसद डॉ. पाठक का कल राजधानी में रोड शो
21-Oct-2022 3:59 PM
आप सांसद डॉ. पाठक का कल राजधानी में रोड शो

बीरगांव में होगी सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अक्टूबर।
आम आदमी पार्टी के सांसद छत्तीसगढिय़ा डा. संजीव पाठक 22 अक्टूबर को रायपुर में रोड शो की खबर है। इस वर्ष जून - जुलाई में सांसद चुने जाने के बाद उनका यह दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। इससे उन्होंने ने बिलासपुर में रोड शो किया था। डॉ. पाठक शनिवार सुबह 8.30 बजे विमान से रायपुर पहुंचेंगे। उनका एयरपोर्ट से लेकर मरीन ड्राइव तेलीबांधा तक रोड शो होगा। उसके बाद वे पत्रकारवार्ता करेंगे। और फिर बीरगांव में सभा करते हुए मुंगेली जाएंगे। लोरमी के पास एक गांव में जन्में डॉ. पाठक परिजनों के साथ दीपावली मनाने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे। दूसरी ओर प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आव्हान पर आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से देशभर के लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ा जा रहा है। कई राज्यों में आप अन्य राजनीतिक दलों के सामने प्रतिद्वंदी के रूप में भी खड़ी हो रही है। आप संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय मिशन च्मेक इंडिया नंबर-1 की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का सबसे मजबूत देश बनाना अब हमारा मिशन है। आइए, मिलकर भारत को नंबर-1 बनाते हैं। इसके लिए हमें देश में सबको अच्छी और नि:शुल्क शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं देनी होंगी। हर युवा को रोजगार, हर महिला को सम्मान व सुरक्षा और किसानों को फसल का पूरा दाम देना होगा।
 


अन्य पोस्ट