रायपुर

नक्सल मोर्चे पर जा रहे सीआरपीएफ जवान से की मारपीट, दो गिरफ्तार
21-Oct-2022 3:56 PM
नक्सल मोर्चे पर जा रहे सीआरपीएफ जवान से की मारपीट, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अक्टूबर।
नक्सल मोर्चे पर तैनात होने जा रहे सीआरपीएफ के जवानों के साथ ट्रैवल कंपनी के गुंडानूमा कर्मचारियों ने मारपीट की। टिकरापारा पुलिस के मुताबिक मारपीट करने वाले संदिग्धों की श्रेणी में है। जवान बस में स्लीपर बर्थ की मांग कर रहा था, तो उससे बदसलूकी की गई।  

पुलिस ने जानकारी में बताया कि भाठागांव नया बस टर्मिनल में नकूल साहू जो कि सीआरपीएफ 188 बटालियन कोंण्डागांव में पदस्थ है। छुटटी के बाद वापस कोंण्डागांव जाने के लिए डॉल्फिन बस में टिकट बुक कराने गया था। जहां पर टिकट काउंटर में टिकट बुक कराने के दौरान लम्बी दूरी होने के कारण स्लीपर बर्थ की मांग करने लगा। इस पर टिकट काउंटर में बैठे साहिल अली ने सीट न होने की बात कही। जिस पर नकुन ने स्लीपर सीट के लिए जोर देने लगा। इस बात पर कांउटर मे बैठा साहिल भडक़ गया। और दोनों के बीच बहस होने लगी। धीरे-धीरे मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों मारपीट पर आमादा हो गए। इसी बीच डॉल्फिन ट्रेवल्स का कर्मचारी हुंमायू अली भी वहां आ गया। और दोनों युवकों ने नकूल को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। नकूल ने थाना में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर साहिल, हुंमायू अली को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी के निर्देशों को ठेंगा
इन ट्रैवल एजेंटों की दुव्र्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। करीब दो माह पहले एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, और परिवहन अधिकारियों ने सभी बस ऑपरेटरों की बैठक ली थी। इसमें उन्होंने सभी एजेंटों को ड्रेस पहनने, और यात्रियों से दुव्र्यवहार न करने तथा जबरिया खीचकर बसों में बैठाने जैसी हरकते न करने चेताया था। इसके बावजूद ये ट्रैवल कर्मी लगातक दुव्र्यवहार कर रहे हैं। उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया है।
 


अन्य पोस्ट