रायपुर

घर से स्कूटी पार,चोरी की बाइक बेचने ग्राहक तलाश करते 2 गिरफ्तार
21-Oct-2022 3:55 PM
घर से स्कूटी पार,चोरी की बाइक बेचने ग्राहक तलाश करते 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अक्टूबर।
गंज थाना इलाके में दो अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक बाइक और स्कूटी जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 379 का अपराध दर्ज किया गया।  पुलिस ने बताया कि भाटापारा गंज निवासी कैलाश चैाधरी ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार को कोई  अज्ञात चोर रात में घर के सामने रखा स्कूटी सी जी/04/एलवाय/2785 को कोई अज्ञात चोर ले गया। पुलिस ने शिकायत पर इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। मुखबिर से सूचना मिलने पर घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कन्हैया साहू निवासी शिव मंदिर के पास ब्राम्हणपारा का रहने वाला बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की स्क्ूटी को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार थाना गंज पुलिस ने गुरूवार को नमस्ते चौक देवेन्द्र नगर पास चोरी की मोटर सायकल को बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश करते मोहम्मद सलमान निवासी बीएसयूपी कालोनी सड्डू को गिरफ्तार किया है। मो. सलमान के कब्जे से चोरी की बाइक सी जी/04/सी एल/0414 को जप्त किया। उसके खिलाफ धारा 41(1+4)/379 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।  आरोपी कन्हैया उर्फ कान्हा साहू पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में पहले भी जेल जा चुका है।


अन्य पोस्ट