रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर। यूनियन बैंक की प्रियदर्शिनी नगर शाखा में 5.59 करोड़ रूपए की घपलेबाजी करने वाले प्रधान खजांची के बाद पुलिस ने शनिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।
अप्रैल 22 में हुए इस गबन के खुलासे के बाद बैंक मैनेजर सरोज टोप्पो की रिपोर्ट पर न्यू राजेन्द्र पुलिस ने धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध दर्ज किया था। करीब सात महीने बाद खजांची किशन बघेल ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर किया था। रिमांड पर लेकर उससे हुई पूछताछ के बाद बैंक में कार्य करने के दौरान अपने साथी अविनाश मंधानी एवं संजय लालवानी के साथ मिलकर करोड़ों रूपए की घपलेबाजी की घटना को अंजाम देना बताया । पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार किया ।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 3 पासबुक, 2 एटीएम कार्ड एवं 3 मोबाईल फोन को जप्त करने के साथ ही 1 करोड़ रूपए को फ्रीज्ड कराया । पुलिस ने बताया कि किशन बघेल पिता वेणुगोपाल बघेल उम्र 36 साल जगन्नाथ नगर गुरू गोविंद सिंह वार्ड नंबर 14, अविनाश मंधानी पिता पवन मंधानी उम्र 32 साल और संजय लालवानी पिता गुरूमुख दास लालवानी उम्र 31 साल झण्डा चौक पण्डरी सिविल लाईन रायपुर के निवासी हैं।