रायपुर

अब हर शनिवार जेलों में लोक अदालत
15-Oct-2022 5:01 PM
अब हर शनिवार जेलों में लोक अदालत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर।
प्रदेश की ज़िला जेल में अब जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। रायपुर सेंट्रल जेल के कैदियों के लिए वृहद लोक अदालत का आयोजन आज रायपुर में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय वृहद लोक अदालत में उच्च न्यायालय के  जस्टिस गौतम भादुड़ी ने जेल परिसर का अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने जेल में कैदियों के लिए चलाए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। जस्टिस भादुड़ी ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां कैदियों के लिए मानव अधिकारों की रक्षा के तहत कार्य किए जा रहे हैं, उन्होंने जेल लोक अदालत के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब प्रत्येक शनिवार को जेलों में ऐसी लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा,भादुड़ी ने इस मौके पर कैदियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को देखा और उनके विक्रय के बारे में जानकारी ली, भादुड़ी ने जेल में आयोजित प्रशिक्षण शिविरों का लाभ कैदियों को लेने के लिए कहा।
 


अन्य पोस्ट