रायपुर

पटरी पर लेटे व्यक्ति को पकड़ा पुलिस ने
15-Oct-2022 4:12 PM
पटरी पर लेटे व्यक्ति को पकड़ा पुलिस ने

रायपुर,15 अक्टूबर।  आत्महत्या की नीयत से आधी रात रेलवे ट्रैक पर लेटे व्यक्ति को पुलिस ने पकडक़र परिजनों को सौंप दिया। घटना गुरुवार की है। शुक्रवार की रात  12.00 बजे गंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत चूना भठ्ठी ब्रिज के ऊपर स्थित रेलवे ट्रैक में एक व्यक्ति आत्महत्या करने की नियत से पटरी पर लेटा है।  

सूचना पर थाना प्रभारी गंज ने गंभीरता से लेते हुए डायल 112 की टीम को भेजा । डायल 112 में कार्यरत आर. गोवर्धन जंघेल एवं चालक हीरूराम ने देखा कि एक व्यक्ति पटरी पर लेटा है। दोनों ने उस  व्यक्ति को बलपूर्वक पटरी से उठाकर थाना लाया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना निवास स्थान जांजगीर चांपा होने के साथ ही पारिवारिक कारणों से परेशान होकर आत्महत्या करने की नियत से रेलवे पटरी पर लेटना बताया । गंज पुलिस की टीम द्वारा व्यक्ति के परिजनों को थाना बुलाकर व्यक्ति को सुपुर्द किया गया।
इस प्रकार पुलिस की तत्परता व कुशलता पूर्वक कार्यवाही से एक व्यक्ति की जान बचाई गई।
 


अन्य पोस्ट