रायपुर

बिजली कर्मचारियों को दीवाली पर मिलेगा 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता
15-Oct-2022 4:11 PM
बिजली कर्मचारियों को दीवाली पर मिलेगा 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता

रायपुर,15 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी ने केंद्र सरकार के बराबर ही 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। आज जारी आदेश में कहा गया है, पॉवर कंपनीज में कार्यरत कर्मचारी जिन्होंने 1 अप्रैल 2009 के वेतनमान के अनुसार वेतन प्राप्त करने का विकल्प प्रस्तुत किया है, भत्ते की वर्तमान दर को 203 प्रतिशत से बढ़ाकर 212 प्रतिशत कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक महंगाई भत्ते की 34 प्रतिशत की मूल वेतन की दर को एक जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत किया गया है। संशोधित दर से महंगाई भत्ते का भुगतान अक्टूबर के वेतन से किया जाएगा। महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान अक्टूबर से दिसंबर तक तीन किस्तों में किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट