रायपुर

राहगीरों को चाकू लेकर धमका रहा था, गिरफ्तार
14-Oct-2022 6:25 PM
राहगीरों को चाकू लेकर धमका रहा था, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अक्टूबर। टिकरापारा इलाके  में आने-जाने वालों को चाकू दिखाकर डराने घमकाने के मामले में साइबर सेल की टीम ने युवकों को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को शिव नगर शिव कबाड़ी दुकान के पास युवक आने जाने वाले लोगों को डरा धमाका रहा था। मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल ने आरोपी  इस्माइल खान को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चाकू जप्त किया गया। जिससे वह आम लोगों को डरा धमका रहा था। पुलिस आलाधिकारियों को जानकारी मिली तो, मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए और स्थान को चिन्हाकित कर थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी  गिरफ्तार किया। पुलिस के पूछताछ करने पर चाकू दिखाकर आम लोगों को धमकाना स्विकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू जप्त कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट 25,27 की कार्यवाही की ।


अन्य पोस्ट