रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर। सट्टा-जुआ का संचालन, अवैध रूप से शराब की बिक्री नशे का काला कारोबार करने वालों पर पुलिस कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में टिकरापारा थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकदी और सट्टा का सामान जप्त किया गया।
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना पुलिस ने सट्टा और जुअंा का संचालन करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर इन पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने कार्रवाई की गई। साइबर सेल एवं थाना पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना टिकरापारा के संतोषी नगर स्थित यादव पान दुकान के पास दो व्यक्तियों द्वारा सट्टा का संचालन किया जा रहा था। जिस पर पुलिस की टीम द्वारा बताये गए स्थान पर जाकर सटोरियों को चिन्हांकित कर दबिश दी और सतीश यादव,गोपाल कृष्ण साहू को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से नकदी 5200/- रुपये, 11 सट्टा-पट्टी का सामान जप्त किया। सटोरियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में जुअंा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
इसी क्रम मेंं राजेन्द्र नगर इलाके में साइबर सेल एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा महावीर नगर और पुरैना बिजली आफिस के पास बावन पत्ती ताश जुआं खेलते लखन लालवानी,और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुरैना से राजा अमलानी और उसके दो साथियों को पकड़ा। उसके कब्जे से नकदी 1700 और 2300 कुल 4 हजार रूपए जप्त किया गया। इन आरोपियों पर धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई।