रायपुर

सत्कार गली में बनेगी नई सडक़
14-Oct-2022 6:24 PM
सत्कार गली में बनेगी नई सडक़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अक्टूबर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रमण मंदिर वार्ड में सत्कार होटल गली में आसपास के निवासियो के लिए अस्थाई एवम जर्जर अवस्था में थी सडक़ एवम नालियों को व्यवस्थित करना अति आवाश्यक था इसके अनुरूप रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा एवम क्षेत्र के पार्षद सूर्यकांत राठौर ने  विधिवत पूजन कर श्रीफल फोडक़र भूमिपुजन किया।

इस दौरान श्री जुनेजा ने वार्ड सहित क्षेत्र के लोगों को सदैव सुविधा देने की बात कहते हुऐ हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि विधायक कुलदीप जुनेजा अपने क्षेत्र में सुगम यातायात बनाए रखें निरंतर कार्यरत है इसी कड़ी में रमण मंदिर वार्ड के होटल सत्कार गली में बबलू गुप्ता के निवास से आसपास के गलियों तक आवाजाही की व्यवस्था को दुरुस्त रखने 4.98 लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।


अन्य पोस्ट