रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर। राजधानी में अज्ञात लाश मिलने से आस पास सनसनी फैल गई है। गुरूवार को देवेंद्र नगर के सेक्टर 5 में शव नाली में डूबा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से रिहायशी इलाके में हडक़ंप मच गया शव के साथ पुलिस को एक मोबाइल मिला मृतक की उम्र 25 से 30 सालबताई जा रही है।
हत्या की आशंका से पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। वहीं शुक्रवार को अज्ञात लाश मिलने की खबर आ रही है। पुरानी बस्ती इलाके में शुक्रवार को बुढ़ातालाब के पास एक अज्ञात लाश मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृत युवक की अभी शिनाख्त नहीं की गई है। इधर तिल्दा नेवरा में एक अज्ञात पुरुष की लाश मिली है। युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास बताया जा रहा है। घटना तिल्दा से विधानसभा रोड पर जंगल मे एक फारेस्ट नर्सरी मे मिला है शव लगभग 6-7 दिन पुराना है। नीले रंग का पेंट पहना है काले रंग का जूता, नीला मौजा,सफेद शर्ट नीली लाइनिंग है दाहिने हाथ मे गुदना से हिंदी मे त्रिदेव लिखा है दाहिने हाथ मे कड़ा है। बॉडी जला हुआ पाया गया। पुलिस हत्या का संदेह जता कर आसपास से गुम इंशान की पूछताछ कर रही है।