रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई शुरू हो रही है।दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई की रेखा आगे बढ़ते हुए शुक्रवार को रक्सौल, डाल्टनगंज, पेंड्रा रोड, छिंदवाड़ा में, जलगांव, दहानू से होकर गुजर रही है। मानसून 13 जून को जगदलपुर, और 16 जून को रायपुर अंबिकापुर में पहुंचा था। पूरे 4 महीने बाद आज इसकी विदाई शुरू हो गई। शुक्रवार सो सुबह राजधानी के सरोना, रायपुरा, रविवि इलाके में अनुपम गार्डन तक सडक़ गिरी होने तक बारिश हुई। शहर के दूसरे इलाके सूखे रहे। उधर राजनांदगांव में भी सुबह से रूक रूककर बारिश हुई। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर शनिवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है।