रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर। कम वैल्यूएशन पर कंपनी करे खरीदने वाले दिल्ली के उद्योगपति के खिलाफ सरस्वती नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस की टीम विशाखापट्टनम और दिल्ली भेजी जा रही है।
सरस्वती नगर पुलिस ने न्यायालयीन आदेश पर धारा 420,406 और 120 बी का मामला दर्ज किया है। जेएमएफ वैभव धृतलहरे ने यह आदेश पारित किया था। पुलिस से मिली जानकारी कि अनुसार यह मामला करीब पांच वर्ष पूर्व 4 अपै्रल 2017 का है। रिक्रीयेशन क्लब रोड निवासी गौरवच अग्रवाल की विशाखापट्टनम मं पेटी कॉन उत्पादक कंपनी है। इनसे दिल्ली के कारोबारी अनिल मलहोत्रा,विकास जैन, आशोक एवं अन्य उत्पादित माल खरीदते थे। इनके बीच एग्रीमेंट भी था। धीरे-धीरे कर कंपनी घाटे में होती गई। कालांतर में गौरव ने कंपनी को बेचने नीलाम करने के लिए इसकी जानकारी व वैल्यूएशन रिपोर्ट नेशनल ट्रिव्यूनल में दाखिल किया। वहां से मिली अनुमति के बाद कंपनी 6 करोड़ में नीलाम हुई। जिसे अनिल ने ही दूसरे नाम से खरीदा।
इस पर गौरव यने रायपुर कोर्ट ने अनिल मल्होत्रा व साथियों पर वाद दायर किया। इसमें गौरव ने बताया कि अनिल मल्होत्रा ने 3 करोड़ की कंपनी का काम वैल्यूएशन कराकर 6 करोड़ में अहम भूमिका निभाई। इस पर जज श्री धृतलहरे ने सरस्वती नगर थाना पुलिस को अपराध दर्ज करने का आदेश दिया। टीआई श्रुति चक्रवर्ती ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी जा रही है।