रायपुर

गांजा तस्करी में बच्चे भी एजेंट की तरह काम कर रहे, दो गिरफ्तार, 5 किलो जब्त
13-Oct-2022 4:55 PM
गांजा तस्करी में बच्चे भी एजेंट की तरह काम कर रहे, दो गिरफ्तार, 5 किलो जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर।
राजधानी में गांजे तस्कर अपने पैडलर के रूप छोटे छोटे बच्चों का इस्तेमाल करने लगे हैं। ताकि पुलिस को शक न हो और माल ठिकाने पर पहुंच जाए। ऐसे ही एक मामले में बुधवार को दो नाबालिग लडक़ो गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 किलो गांजा बरामद किया गया।

बुधवार दोपहर टिकरापारा पुलिस को मुखबिर ने  सूचना दी कि भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैंड पास 2 लडक़े अपने पास सूटकेस में गांजा रखे हैं और कहीं जाने की फिराक में है।  टिकरापारा पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर मुखबीर के बताए हुलिए के लडक़ों को चिन्हांकित कर  पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे सूटकेस की तलाशी पर  गांजा रखा मिला।

दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 05 किलो गांजा जप्त* कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट