रायपुर

दलवई मतपत्र-पेटी लेकर 16 को आएंगे, अध्यक्ष के लिए मतदान 17 को
12-Oct-2022 7:06 PM
दलवई मतपत्र-पेटी लेकर 16 को आएंगे, अध्यक्ष के लिए मतदान 17 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अक्टूबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटिंग की तैयारी चल रही है।  देशभर में पोलिंग स्टेशन, 67 बूथ, वर्किंग कमेटी के सदस्य दिल्ली में वोट डालेंगे। 47 लोग भारत जोड़ो यात्रा के कैंप में वोट डालेंगे। सभी पीआरओ डेलीगेट जहां उनकी ड्यूटी होगी वहां वोट डालेंगे। कांग्रेस के सेन्ट्रल इलेक्शन अथार्टी के चेयरमेन मधुसुदन मिस्त्री ने साफ शब्दों में कहा कि कोई ऑफिशियल उम्मीदवार नहीं है। पार्टी की तरफ से किसी का भी समर्थन करने, वोट देने के लिए नहीं कहा गया है। सब डेलिगेट के विवेक पर निर्भर है। उन्होंने मतपेटी, और मतपत्रों का वितरण आज शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के पीआरओ हुसैन दलवई 16 तारीख को मतदान सामग्री लेकर रायपुर आएंगे। मतदान राजीव भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी, और उसी दिन मतपेटी दिल्ली भेजी जाएगी। राजीव भवन के हॉल को मतगणना केन्द्र बनाया जा रहा है। यहां तीन घंटे ही मतदान होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सीएम भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ के सभी 307 पीसीसी प्रतिनिधि राजीव भवन मतदान केंद्र में वोटिंग करेंगे। उसके बाद शाम के नियमित विमान से मतपेटी दिल्ली भेज दी जाएगी। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। मल्लिकार्जुन खडग़े समर्थन मांगने के लिए संभवत: 15 तारीख को रायपुर आएंगे, और वो  पीसीसी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। शशि थरूर का आना अभी तय नहीं है। भारत जोड़ो 40 यात्री अपने कैंप में मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। यानी उस दिन मतदान के बाद यात्रा शुरू होगी। छत्तीसगढ़ के भी छह यात्री भी वहीं करेंगे। राहुल गांधी भी वोटिंग कैंप में ही करेंगे। छत्तीसगढ़ में ज्यादातर वोट खडग़े के पक्ष में जा सकता है। वजह यह है कि उन्हें 10 जनपथ का कैडिटेट माना जा रहा है। जबकि थरूर को एक्का-दुक्का ही वोट मिल सकते हैं।


अन्य पोस्ट