रायपुर
स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं, पैसा कहां खर्च हो रहा बताए सरकार —भाजपा
12-Oct-2022 7:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक के अंतर्गत कबड्डी खेलते हुए रायगढ़ में एक युवक की मृत्यु हो गई। खराब सडक़ों की वजह से अस्पताल पहुंचने में साढ़े चार घंटे लग गए। वहीं जहां खेल हो रहा था वहां प्राथमिक इलाज की किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं थी। भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री से मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग। दूसरी ओर प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल शव ले जाने के लिए परिजनों को करनी पड़ रही है मशक्कत। सरकार से नहीं मिल रही सुविधाएं मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था। प्रदेश सरकार पैसा कहां खर्च कर रही है? पता नहीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे