रायपुर

सन्नी लुनिया पर धान की रकम भुगतान न करने का मामला चल रहा है
11-Oct-2022 4:30 PM
सन्नी लुनिया पर धान की रकम भुगतान  न करने का मामला चल रहा है

एक हफ्ते पहले हुई थी शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11  अक्टूबर ।
महासमुंद के जिस राईस मिलर सन्नी लुनिया के यहां ईडी की जांच चल रही है, उसके खिलाफ स्थानीय किसानों ने कई शिकायतें की थी। किसानों ने धान लेकर भुगतान नहीं करने की लिखित में शिकायत भी की थी, जिस पर  एसडीएम ने कार्रवाई के लिए लिखा था।

छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम कोल्दा के तीन किसान ओम प्रकाश साहू, हरीशचंद साहू, और घनश्याम साहू ने एसडीएम महासमुंद से शिकायत की थी। और आरोप लगाया था कि तेगबहादुर राइस मिल के संचालक सन्नी लुनिया ने उनका धान खरीदकर भुगतान नहीं किया।

किसानों ने एक हफ्ते के भीतर ब्याज समेत भुगतान के लिए एसडीएम को आग्रह किया था। एसडीएम ने इस पर कार्रवाई के लिए कृषि उपज मंडी सचिव को लिखा था। लुनिया के खिलाफ किसान पहले भी शिकायत करते रहे, और अब लुनिया ईडी के जांच के घेरे में आ गए हैं। ईडी की जांच दूसरे लेनदेन के प्रकरण को लेकर चल रही है, लेकिन इसको लेकर काफी उत्सुकता है।

टीम में आयकर अफसर भी
इस टीम में ईडी के साथ आयकर के भी कुछ अधिकारियों के होने की खबर है, जो भोपाल से आए हुए हैं। भोपाल में इन दिनों जगदलपुर के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग, और पांच सहायक खनिज अधिकारियों से पूछताछ चल रही है। इन सभी के यहां पिछले माह आयकर ने छापा मारा था। खबर है कि रायगढ़ में रानू साहू के बंगले को सील करने की तैयारी है। वहीं जयप्रकाश मौर्य के लैलूंगा स्थित निजी मकान में भी जांच हो सकती है।

रायगढ़-कोरबा के कोयला व्यापारी भी घेरे में
ईडी की यह छापेमारी रायगढ़, और कोरबा में भी चल रही है।  टीपी नगर स्थित आरकेटीसी और कोयला किंग कहे जाने वाले हेमंत जायसवाल के ठिकाने पर भी  दस्तावेज खंगाले जा रहें हैं। कोरबा में आर के टी सी,  हेमन्त जायसवाल, अम्बे ट्रांसपोर्ट मानिकपुर और कुसमुंडा में ई डी की टीम कार्रवाई कर रही है। वही कोयला किंग कहे जाने हेमंत जायसवाल के दुरपा रोड निवास में भी ईडी की टीम पहुचीं है। इसके अलावे जय अम्बे ट्रांसपोर्ट रायगढ़ के कुसमुंडा और मानिकपुर ब्रांच ऑफिस, सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन ( एस सी सी) कोरबा और कोथारी कोल वाशरी में भी छापे की सूचना है। यह पूरी कार्रवाई कुछ माह पहले महासमुंद के सूर्यकांत तिवारी के यहां हुई रेड से जुड़ा बताया जा रहा है। हेमन्त जायसवाल को सूर्यकांत तिवारी का पार्टनर बताया जा रहा है। आर के टी सी वही ट्रंसपोर्ट कम्पनी है जहां एक सप्ताह पहले  झारखंड के शूटर ने फायरिंग की थी। फिलहाल शूटर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

 


अन्य पोस्ट