रायपुर

रायपुर, 10 अक्टूबर। बिना अवकाश कि दफ्तर छोड़ आए कर्मचारी महासंघ के नेता को संचालक लोकल फंड ऑडिट आईएएस पांडे ने, अपनी कोर्ट से बाहर भिजवा दी। पांडे ने,नेताजी को ताकीद की कि वे बिना अवकाश दफ्तर न छोड़े। लोकल फंड ऑडिट विभाग के सूत्रों ने बताया कि आज संचालक पांडे, छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के चुनावी विवाद पर सुनवाई कर रहे थे। वे, अपीलीय अथारिटी भी है। इसमें राजस्व पटवारी संघ ने चुनौती दी थी। इसकी सुनवाई के लिए दोनों गुटों के नेता नीरज प्रताप सिंह ,कमलेश राजपूत, मंत्रालय पहुंचे थे। राजपूत के साथ महासंघ के प्रमुख नेता भी,पांडे के कोर्ट में पेश हुए। वे,राजपूत गुट का पक्ष लेने आए थे। उन्होंने देखते ही नीरज गुट के वकील ने, आपत्ति ली। उनका कहना था कि महासंघ के नेता,न पटवारी हैं, न पक्षकार। इसलिए उनकी मौजूदगी में वे , बहस नहीं करेंगे और न ही दस्तावेज पेश करेंगे। इस पर अनुराग पांडे ने, नेताजी से बिना अवकाश लिए सुनवाई में आने पर नाराजगी। उन्होंने कहा कि सीएम, सरकारी कर्मचारी अधिकारियों की लेटलतीफी गैरहाजरी पर नाराज होते है, और आप दुर्ग से यंहा से आ गए। पांडे ने, सुनवाई से बाहर जाने का आदेश दिए ।