रायपुर

रायपुर, 10 अक्टूबर। मानसून की वापसी के साथ ही राजधानी का मौसम एकबार फिर बदलता हुआ दिख रहा हेै। सोमवार दोपहार को आसमान में काले बादल छाने लगे,देखते ही देखते शहर में झमाझम बारिश होने लगी। लगभग 25 मिनट तक हुए बारिश ने राजधानी की सडक़ों को तर किया है। मौसम विभाग के चार घंटों के पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर 2 बजे तक हल्की बारिश का अंदेशा जताया था। लेकिन बारिश मौसम के पूर्वानुमान से करीब एक घंटे बाद शहर के ज्यादातर इलाकों में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे श्रीलंका क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर अरब सागर से होते हुए गुजरात होते हुए पूर्वोत्तर राजस्थान तक फैली हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।