रायपुर

रायपुर,10 अक्टूबर। माना कैम्प इलाके में तेज रफ्तार बाइक सडक़ पर बैठी भैंस से टकाराई बाप-बेटे की मौत। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात शादाणी दरबार के पास एक्सप्रेस वे माना रोड पर सडक़ पर बैठी भैंस से टकराने से बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई। पूरा मामला यह है कि न्यू राजेंद्र नगर निवासी कार्तिकराम साहू और बेटा रोहित साहु रात को बाइक से अभनपुर से वापस घर जा रहे थे। वहीं एक्सप्रेस वे से जाते समय रास्ते अंधेरा होने के कारण सडक़ पर बैठी भैंस से टकरा गए। तेज रफ्तार बाइक का भैंस से ठोकर लगने की वजह से पीछे बैंठा रोहित कुछ दूर जाकर गिरा जिसके कारण उसे गंभीर चोंट आने के कारण मैके पर मौत हो गई। वहीं कार्तिकराम घायल हो गया। रास्ते में आने जाने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी घायल कार्तिकराम को इलाज के लिए भेजा गया। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों की लाश को अपने कब्जे मेे लेकर घटना पर अपराध कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।