रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर। आजाद चौक इलाके में रंजिश के चलते दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हांण्डीपारा निवासी नूर जहां ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार की रात महोल्ले के ही रहने वाले सगुप्ता पुरानी बात को लेकर घर के पास गाली गलौज कर रहे थे। मना करने पर उसके घर से निखर,हसन,अब्बास, और नवी हसन भी वहां पर आ गए। चारों आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। और जान से मारने की धमकी देते हुए चारों आरोपी हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। इस दौरान नूर जहां के शीर और चहरे पर नाखून से नोच कर चोंट पहुंचाया। पुलिस ने घटना की जांच कर चारो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया।
इधर गंज इलाके में बीच रास्ते मेंं फटाका फोडऩे की बात को लेकर विवाद हो गया। चंगोराभाठा निवासी श्रीमती मोनिका वर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की रात में स्कूटी से जाते समय फाफाडीह चौक पर कुछ लोग फटाका फोड़ रहे थे। चौक में रेड सिगनल के कारण वहां रूकी हुई थी। जहां पर फटाके की चिंगारी से मोनिका के कपड़े जल गए। जिसका वहां पर फटाका फोडऩे से मना करने पर नयन,जेठवा,अंकिता चौहान,सविता चौहान भडक़ गए। मोनिका के विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट करने लगे । स्कूटी को भी धक्का देकर गिरा दिया। गुढियारी के दीक्षा नगर में रविवार की रात किसी बात को लेकर राजेश्वर जंघेल के साथ मारपीट हो गया। आरोपी आकाश याइदव, शिवा ठाकुर और सोनू ने राजेश्वर के घर के पास गाली गलौज कर जानसे मारने की धमकी देकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इन मामलों में पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।