रायपुर

तीन घंटे में मतदान करना होगा 307 पीसीसी प्रतिनिधियों को
10-Oct-2022 4:40 PM
तीन घंटे में मतदान करना होगा 307 पीसीसी प्रतिनिधियों को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटिंग की तैयारी चल रही है। राजीव भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी, और उसी दिन मतपेटी दिल्ली भेजी जाएगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने पीआरओ हुसैन दलवई को चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है। दलवई 16 तारीख को रायपुर आ रहे हैं, और वो चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे।
राजीव भवन के हॉल को मतगणना केन्द्र बनाया जा रहा है। यहां तीन घंटे ही मतदान होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सीएम भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ के सभी 307 पीसीसी प्रतिनिधि राजीव भवन मतदान केंद्र में वोटिंग करेंगे। उसके बाद शाम के नियमित विमान से मतपेटी दिल्ली भेज दी जाएगी।  

राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। मल्लिकार्जुन खडग़े समर्थन मांगने के लिए संभवत: 15 तारीख को रायपुर आएंगे, और वो  पीसीसी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। शशि थरूर का आना अभी तय नहीं है।

भारत जोड़ो 40 यात्री अपने कैंप में मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। यानी उस दिन मतदान के बाद यात्रा शुरू होगी। छत्तीसगढ़ के भी छह यात्री भी वहीं करेंगे। राहुल गांधी भी वोटिंग कैंप में ही करेंगे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में ज्यादातर वोट मल्लिकार्जुन खडग़े के पक्ष में जा सकता है। वजह यह है कि उन्हें 10 जनपथ का कैडिटेट माना जा रहा है। जबकि थरूर को एक्का-दुक्का ही वोट मिल सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट