रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वर्ष 1 नवम्बर से धान खरीदी करने की घोषणा किया है। जनपद पंचायत सभापति अर्चना डॉ दिलीप साहू ने अपील की है कि किसान भाई 31 अक्टूबर तक पंजीयन करा लें। साथ ही सर्वर की समस्या को देखते हुए अंतिम तिथि के 4-5 दिन पहले आवेदन जमा कर दें, जिससे उनका पंजीयन आसानी से हो सके। उन्होंने बताया कि जो किसान जमीन खरीदी बिक्री नही किया है और उसका पूर्व में पंजीयन हुआ है उस किसान को नया दस्तावेज जमा करने की जरूत नही है। वहीं संसोधित कराने के लिए किसान भाई सीधा सोसायटी व्यवस्थापक व कृषि विस्तार अधिकारी से मिल कर संसोधित फार्म भर सकते है। जटिल व विवादित स्तिथि में आप सीधे तहसीलदार से सम्पर्क कर संसोधित पंजीयन करा सकते है। सहकारिता सीईओ मोहित गड़तिया से फोन पर बात कर निर्देश किया कि कोई किसान धान बेचने से वंचित न रहे। सभी व्यस्थापक को आदेश जारी करे कि कोटवार के माध्यम से गांव में मुनादी करा कर पंजीयन के लिए सूचना करें।